फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्राम सभा बड़ाखेड़ा के चकरपुर स्थित गुरुद्वारा परिसर में भव्य जनता मिलन का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग अपनी समस्याएँ लेकर सीधे सरकारी अधिकारियों के पास पहुंचे और उनका तत्काल समाधान खोजने का प्रयास किया गया।इस मौके पर जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी ने नोडल अधिकारी की भूमिका निभाई। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आयुष कोचर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिन बजाज व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, वहीं 100 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।जनता दरबार के दौरान 30 से अधिक शिकायतें विभिन्न विभागों, जैसे कि राजस्व, बिजली, पानी, सड़क एवं स्वास्थ्य से जुड़ी, अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की गईं। कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए गए, जबकि बाकी शिकायतों के शीघ्र निपटारे का भरोसा भी दिलाया गया। साथ ही, जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास हेतु 17 महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन नोडल अधिकारी को सौंपा।इस कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर झा, समाजसेवी राजेंद्र कोचर एवं प्रेम कोचर के सहयोग से हुआ। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस पहल की सार्थकता को मजबूती से प्रदर्शित किया।'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासन और लोगों के बीच संवाद का पुल मजबूत किया और समस्याओं के सामूहिक समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804


