पुलिस की निष्क्रियता से धमकी देने वालों के हौसले बुलंद
वाराणसी । हाई कोर्ट के अधिवक्ता पीयूष श्रीवास्तव ने शिवपुर निवासी विनय सिंह पर लगाया आरोप । पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पर देने के बाद उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश को ताख पर रख दिया जबकि कानून सबके लिए बराबर है आज कानून के रखवाले ही न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है अब अधिवक्ता जाए तो जाए कहां । उच्च न्यायालय ने विनय सिंह को यह चेतावनी दी थी कि अगर वह पुलिस इन्वेस्टिगेशन के साथ छेड़खानी करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है उसके बावजूद भी पीयूष श्रीवास्तव अधिवक्ता ने विनय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कई आदमी भेज कर मुझे डराया और धमकाया मेरे साथ-साथ योगेश कुमार को भी धमकी दी गई कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो अच्छा नहीं होगा इसके साथ-साथ अधिवक्ता ने यह भी कहा की मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीयूष श्रीवास्तव अधिवक्ता ने पुलिस आयुक्त से कहा कि तत्काल धमकी देने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अविलंब कार्रवाई की जाए अगर न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता के साथ ही न्याय नहीं होगा तो आम जनमानस को हम लोग कहां से न्याय दिलाएंगे ।।
