EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जिला ग्वालियर पुलिस की लूट के प्रयास के फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 1 2
    30 Sep 2025 18:33 PM



जिला ग्वालियर पुलिस की लूट के प्रयास के फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही 

दाल बाजार में व्यापारी को कट्टा अड़ाकर लूटने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने 48 घंण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

ग्वालियर दिनांक 30.09.2025। दिनांक 30.09.2025 को फरियादी धर्मेन्द्र गुप्ता पुत्र रामस्वरुप गुप्ता उम्र 35 साल निवासी नवाब साहब का कुआ शिंदे की छावनी ग्वालियर ने थाना इंदरगंज, ग्वालियर में एक अज्ञात लड़के द्वारा कट्टा अड़ाकर लूट करने का प्रयास करने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना इंदरगंज में अपराध क्रंमाक 185/2025 धारा 312 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

 

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना इंदरगंज पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी की पतारसी कर शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 दीप्ती तोमर के नेतृत्व में आरोपी की पतारसी कर पकड़ने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। 

 

जप्त मशरूका- घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड ।

 

सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर, उनि0 यशपाल सिंह भदौरिया, उनि. बनवारीलाल मिश्रा, आर. नीरज यादव, पंकज तोमर, दीपक मिश्रा, कुंजबिहारी शर्मा, भुवनेश्वर जादौन सुनील धाकड़, मआर. अचला जाट, शिवानी सिकरवार आर चालक प्रवीण, थाना प्रभारी करहिया उनि0 देवेन्द्र लोधी, थाना कंपू के आर. अनुज जाट, थाना झांसी रोड के प्र.आर रामबरन, थाना क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 रजनी रघुवंशी, प्रआर, हेमंत कुशवाह, आर. सोनू प्रजापति, कपिल पाठक सुमित शर्मा, अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही। |



Subscriber

187997

No. of Visitors

FastMail