EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आयुष्मान ने 'थामा' को बताया खास फिल्म, बोले- ‘हमेशा से बनना चाहता था हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा’
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0 0
    27 Sep 2025 11:44 AM



Ayushmann Khurrana Called Thama Is Very Special For Him Says I Wanted To Be Part Of This Universe

 

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। यह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। आयुष्मान पहली बार इस यूनिवर्स हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में हाल ही में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आयुष्मान ने इस यूनिवर्स में शामिल होने पर खुशी जताई। साथ ही उन्होंने ‘थामा’ को अपने लिए एक स्पेशल फिल्म भी बताया।

मेरे लिए बेहद खास है ‘थामा’
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान बोलते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मैं हमेशा से मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता था। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यूनिवर्स है। एक आम इंसान होने के नाते, मेरे आस-पास असामान्य चीजें हैं, मेरे आस-पास अलौकिक शक्तियां हैं, मुझे नहीं पता कि मैं इन सबका क्या करूं। इसलिए यह बहुत ही अनोखा है। यह दुनिया 'थामा' के साथ अगले अध्याय को आगे बढ़ा रही है। यह वाकई रोमांचक है। यह मेरे लिए नया है।’

‘थामा’ दीवाली पर मेरी पहली रिलीज
‘थामा’ को एक फैमिली एंटरटेनर बताते हुए आयुष्मान ने कहा कि फिल्म में कॉमेडी ज्यादा और हॉरर कम है। यह पहली बार है जब मेरी कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। मैं दोगुना उत्साहित हूं। हर अभिनेता की यह बकेट लिस्ट होती है। 'थामा' हॉरर जगत में बहुत कुछ जोड़ेगा और यह इस यूनिवर्स की कहानी को भी आगे बढ़ा रहा है।

21 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘थामा’
मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘थामा’ हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। 2018 में ‘स्त्री’ से शुरू हुए इस यूनिवर्स में अब तक ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

 


Subscriber

188164

No. of Visitors

FastMail