बहरिया (प्रयागराज)। सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को रौजा मेले के दौरान दबंगों की हिंसक हरकतों ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। बहरिया पुलिस ने इस मामले में मेले के अध्यक्ष सफदर जावेद समेत छह दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपित दबंगों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
दरगाह पर हर रविवार और बुधवार को मेला लगता है। इस बार मेले की देखरेख में तैनात सफदर जावेद और उनकी टीम के बीच दबंगों और उनके समर्थकों के झगड़े ने हिंसा को जन्म दिया। मोहम्मद अकरम के घर की महिलाएं सहित 12 लोग दरगाह पहुंचे और आरोप है कि उन्होंने चार दान पेटिकाएं उठाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। घायल हुए हैं रियासत अली, मोहम्मद जीशान और जानू।
इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सफदर जावेद की तहरीर पर अकरम, इरफान अहमद, सीमा, सुडडी, परवेज, आजम, जीशान, मो. कैफ, मो. सेफ, दिलशाद, सलमान, तौसीफ और अमीन उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अकरम की तहरीर पर सलमान, जानू, रियासत अली, जावेद शाह, शोएब और कल्लू को नामजद किया गया।
पुलिस ने एक पक्ष से मेले के अध्यक्ष सफदर जावेद और रियासत अली तथा दूसरे पक्ष से मो. अकरम, आरिफ, जीशान और आजम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने-अपने पक्षों का दावा किया।
रात में पुलिस ने अकरम के घर से एक दान पेटिका बरामद की। एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि बाकी दबंग आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।
दरगाह के बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। इस घटना से यह साफ है कि दबंग और आपराधिक तत्व मेले और धार्मिक स्थल पर भी हावी होने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पुलिस को सतर्क रहने की आवश्यकता है।