EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का ब्लॉक प्रमुख धनुपुर व खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया लोकार्पण
Link
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 4000
    19 Sep 2025 08:19 AM



उत्तर प्रदेश प्रयागराज। से बड़ी खबर  प्रयागराज के हडिया तहसील अंतर्गत धनुपुर ब्लॉक के घमहा बिरेसाव गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का ब्लॉक प्रमुख धनुपुर ज्योति यादव व खंड विकास अधिकारी धनुपूर डॉक्टर कंचन यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया और इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी धनुपुर खेमराज व ग्राम पंचायत अधिकारी तनय कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे। और वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं में आज आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है वहीं धनुपूर ब्लॉक के 6 ग्राम सभा में आज आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया और उन्होंने यह भी कहा कि धात्री और गर्भवती महिलाओं तथा नौनिहालों की अच्छी सेहत के लिए हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र होना बहुत जरूरी है। वैसे तो कई गांव में विभागीय उदासीनता के चलते सिर्फ कागज पर आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। लेकिन इस गांव को बेहतर बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी डॉक्टर कंचन यादव व ग्राम प्रधान विजय मिश्र और ग्राम सचिव तनय कुमार तिवारी की देख रेख में बहुत ही शानदार पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। और वही पर ग्राम प्रधान विजय मिश्रा ने बताया कि आज ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव व खंड विकास अधिकारी डॉक्टर कंचन यादव व सहायक विकास अधिकारी खेमराज यादव , ग्राम पंचायत अधिकारी तनय कुमार तिवारी के उपस्थिति में आज हमारे आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काट कर लोकार्पण किया गया और यह भी बताएं कि हमारा एक ही उद्देश्य था कि हम जीतेंगे तो 25 सालों का काम 5 साल के अंदर पूरा करके दिखाया जहां रास्ता नहीं था वहां रास्ता बनवाया जहां खड़ंजा नहीं था वहां खड़ंजा बनवाया सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास हमने किया इस मौके पर धनुपूर ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव खंड विकास अधिकारी डॉक्टर कंचन यादव व सहायक विकास अधिकारी खेमराज ग्राम प्रधान विजय कुमार मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी तनय कुमार तिवारी जेई आर एस विक्रम प्रसाद सोनकर एवं रोजगार सेवक वह आंगनबाड़ी महिलाएं एवं ग्राम सभा घमहा विरेसाव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट 151045438

2025091908084121810868.mp4

20250919080951901603580.mp4

20250919081103740844133.mp4

20250919081225746674420.mp4

20250919081410320882864.mp4

20250919081639306480631.mp4

2025091908172944347402.mp4

20250919081754755645203.mp4



Subscriber

187949

No. of Visitors

FastMail