यूपी संतकबीर नगर से जहाँ शारदीय नवरात्रि महोत्सव को लेकर संत कबीर नगर में तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पंडालों की सजावट, लाइटिंग, और भक्ति संगीत की धुनों ने माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया है।
इस अवसर पर मेहदावल कस्बा एक बार फिर चर्चा में है। यहां के प्रसिद्ध मूर्तिकार रामबेलास प्रजापति की कलाकृतियाँ जिले ही नहीं, बल्कि आस-पास के जनपदों – बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज और बढ़नी तक पहुंच रही हैं।
रामबेलास ने मूर्ति निर्माण की कला अपने बड़े भाई दिलीप प्रजापति से सीखी थी और आज वे एक कुशल और सम्मानित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। उनकी बनाई मूर्तियाँ सुंदरता, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम होती हैं।
रामबेलास प्रजापति के अनुसार, उनके यहां हर बजट की मूर्तियाँ उपलब्ध हैं। वे छोटे आकार से लेकर विशालकाय मूर्तियों तक का निर्माण करते हैं। इससे आम से आम परिवार भी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार माता की प्रतिमा स्थापित कर पाते हैं।
जैसे-जैसे नवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है, पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है। मूर्तिकारों की बारीकी से गढ़ी गई माँ दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं लोगों के श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। देखे संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट

20250918211555329155345.mp4
20250918211741119134023.mp4
