प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का पीएचसी सुखपालनगर में राज्यसभा सांसद, जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों ने देखा सजीव प्रसारण
लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड व टीवी के मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का कराया गया अन्न प्रासन्न
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा, 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का धार मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पीएचसी सुखपालनगर में राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह पटेल, राजा अनिल प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि राय साहब, महामंत्री राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’’ का उद्घाटन पीएचसी सुखपालनगर में राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के 05 लाभार्थियों कार्ड का वितरण, 05 टीवी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया। राज्यसभा सांसद ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतापगढ़ में चिकित्सा और शिक्षा बहुत ही आवश्यक है, जनपद का विकास तभी होगा जब व्यक्ति स्वस्थ्य होगा, यदि मातायें एवं बच्चे स्वस्थ्य होगें तो उनके जीवन में शिक्षा आयेगी और जब शिक्षा आयेगी तो रोजगार आयेगा और विकास होगा। इस दौरान जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
