भिंड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
8770563283
देहात थाना पुलिस ने कचोंगरा गांव में हुई चोरी का किया खुलासा चार चोरों को किया गिरफ्तार ।
देहात थाना अंतर्गत ग्राम कचोगंरा मे 10 सितंबर को दर्मयानी रात चोरों ने एक घर में चोरी की थी जहां पर से कुछ सोने चांदी के जेबरात एवं कुछ नगदी लेकर फरार हो गए थे पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने टीम गठित कर फरियादी के रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने चार आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो बताया कि सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी ले गए हैं वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी जप्त कर ली है वहीं कुल कीमत 27 लाख 44 हजार की कीमत के सोने चांदी जेवरात जप्त किए हैं पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है ।
विजुअल ।
वाइट । निरंजन राजपूत , नगर पुलिस अधीक्षक

20250918161316369465214.mp4
20250918161338117310315.mp4
20250918161343872166885.mp4
20250918161349364516538.mp4
