यूपी संत कबीर नगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (GPA) की ज़िला इकाई ने अपने जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिलाधिकारी आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि यह ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक साथ सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों के हित से जुड़ी कई अहम मांगें शामिल हैं।
मुख्य मांगें इस प्रकार रहीं:
-
राज्य मुख्यालय लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए कार्यालय भवन का निर्माण – दारुल सफा या OCR भवन में स्थान देने की मांग।
-
मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही GPA सदस्यों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिले।
-
ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर पर बीमा योजना से जोड़ा जाए।
-
60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
-
पत्रकारों और उनके परिजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिले।
-
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग।
-
जिले और तहसील स्तर पर पत्रकारों के लिए समर्पित सूचना अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
ज्ञापन देने वालों में शामिल प्रमुख चेहरे:
सौरभ त्रिपाठी (जिलाध्यक्ष), अतुल सिंह, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, अतहरूल बारी, महबूब पठान, सुनील अग्रहरि, गोरखनाथ मिश्रा, के के निर्भीक, धर्मेंद्र जायसवाल, राजकुमार वर्मा, अनूप अग्रहरि, विपुल श्रीवास्तव, विक्की जायसवाल, रवि सिंह, अब्दुल्लाह, मोदस्सिर हुसैन, डीके चौधरी, खुर्शीद आलम, अतीक अहमद, करीम मेहदावली, एडवोकेट राजीव पांडेय, हरिओम चौधरी, मोहम्मद नईम, सुदर्शन तिवारी, अकील अहमद, सुधीर दुबे, गिरधारी लाल, लालचंद्र दुषाद, सत्यप्रकाश वर्मा, आफताब आलम, आशुतोष त्रिपाठी, अमित पांडेय, टी एन यादव, दिग्विजय गोस्वामी, घनश्याम तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। देखिए संत कबीर नगर से राजकुमार वर्मा की खास रिपोर्ट


2025091616072932851147.mp4
20250916160922836252712.mp4