मध्य प्रदेश भिंड। जिले में बढ़ते खाद संकट को लेकर आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल ने एक अहम प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रशासन और सरकार पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि किसान आज भी भिंड जिले में खाद के लिए भूखा-प्यासा रात भर लाइनों में खड़ा है, लेकिन उसे समय पर खाद नहीं मिल पा रही।
रामशेष बघेल ने कहा कि
"कृषि मंत्री कहते हैं कि खाद पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि किसान लगातार परेशान हो रहा है। अगर खाद उपलब्ध है, तो फिर किसान क्यों सड़कों पर है? क्यों हजारों की संख्या में लाइन में खड़े हैं?"
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खाद वितरण की खिड़कियाँ बढ़ाई जाएं, ताकि किसानों को राहत मिल सके और उन्हें बार-बार चक्कर न काटने पड़ें।
इसके अलावा प्रेस वार्ता में शहर की सीवर लाइन परियोजना पर भी उन्होंने सवाल उठाया। बघेल ने बताया कि
"भिंड शहर में सीवर लाइन का कार्य 2020 तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक अधूरा पड़ा है। इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा कराया जाए। देखे भिण्ड से कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
विजुअल ।
वाइट । रामशेष बघेल , कांग्रेस जिला अध्यक्ष भिण्ड

20250916112320098582545.mp4
20250916112334555167470.mp4
20250916112401790850357.mp4