राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने विधायक मोना की ओर से सौंपी सड़क सौगात, खुशी
सड़क परियोजना का भूमिपूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
उधरनपुर में जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी पक्की सड़क का उधरनपुर गांव में समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना की इस सौगात से लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्तालिस लाख अठहत्तर हजार की लागत से छः सौ मीटर लम्बे उधरनपुर के मुस्लिम बस्ती तक बनने वाला यह मार्ग लोगों के लिए सुगम हो सकेगा। जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास में सुव्यवस्थित विकास के ढ़ांचे को निरंतर मजबूती मिलती रहेगी। उन्होने कहा कि विकास की चमक के साथ यहां हर व्यक्ति के अधिकार व सम्मान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होनें प्रदेश में खाद एवं बिजली के संकट पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद की जगह किसानों को इस समय लाठियां मिल रही हैं। उन्होने कहा कि बिजली की आपूर्ति के हालात बद से बदतर हो चुकें हैं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार इन दोनों क्षेत्रों में प्रबन्धन की विफलता साबित कर चुकी है। उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को हर कीमत पर कृषि तथा बिजली के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार लोगों को वोट का अधिकार मिला हुआ है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग इस संवैधानिक अधिकार को भी आघात पहुंचाने पर अमादा है। उन्होने कहा कि देश के एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त तक ने आयोग को यह कहकर आईना दिखाया है कि राहुल गांधी के उठाए सवालों का उसे जिम्मेदारी से जबाब देना चाहिए। वहीं जनसभा में सड़क सौगात पाकर प्रसन्न ग्रामीणों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। जनसभा की अध्यक्षता प्रमुख इं0 अमित प्रताप सिंह पंकज व संयोजन ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र ने किया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा हुआ। पूर्व प्रधान राजू पाण्डेय, जगदीश बहादुर सिंह, बृकेश वर्मा, राजेन्द्र यादव ने सड़क सौगात के लिए विधायक मोना के प्रयासों को जमकर सराहा। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कटरा में हाल ही में संत रामेश्वरदास पटेल के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। लालगंज कैम्प कार्यालय पर वह कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों से भी मिले। इस मौके पर आलोक सिंह, मुन्ना मिश्रा, लालजी गुप्ता, भारत यादव, संतोष सिंह, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, रामू मिश्र आदि रहे।
प्रमोद व मोना ने क्रिकेट तथा बाक्सिंग में सफलता को बताया गौरवपूर्ण
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से एशिया कप में पाकिस्तान को शिकस्त देकर भारत की ऐतिहासिक जीत को गर्व भरी उपलब्धि कहा है। वहीं उन्होने वर्ल्ड बाक्सिंग चैम्पियनशिप में चार भारतीय बेटियों के पदक जीतने को भी राष्ट्र के लिये गर्वोक्ति कहा है। सोमवार को लालगंज में मीडिया से रूबरू राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाक्सिंग चैम्पियनशिप में देश की बेटी मीनाक्षी हुड्डा व जैस्मीन लैम्बोरिया के द्वारा स्वर्ण पदक तथा नुपूर द्वारा रजत पदक एवं पूजा रानी द्वारा कांस्य पदक जीतना वैश्विक पटल पर भारत के तिरंगे की शान व मान को बढ़ा गया है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049


