लीलापुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट व घर में आगजनी तथा तोडफोड की घटना को लेकर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। लीलापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा गांव निवासी वकीला बेगम पत्नी मो0 रहीश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रविवार की शाम परिवार की मजीदा बेगम व उसके बेटों दिलशाद व अरमान तथा दिलशाद की पत्नी कैकसा एवं गांव के रामपियारे की पत्नी शिवपती, बबिता तथा दो अज्ञात समेत आठ लोग दरवाजे पर पहुंचे और गेट तोड़ने का प्रयास किया। आरोपियों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए और घर में आग लगा दी। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने पीडिता को आग में झोंक कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पीडिता किसी तरह अपने बेटे के साथ बाहर निकलकर जान बचाई। आरोपियों ने पीड़िता और उसके बेटे के साथ मारपीट भी की। आगजनी से गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गये। घटना को लेकर पुलिस ने माजिदा बेगम समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी दिलशाद उर्फ सोनू पुत्र साबित अली को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
