EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने किया पक्की सड़क का भूमिपूजन
Link
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    15 Sep 2025 20:53 PM



विकास की चमक के साथ रामपुरखास में हर व्यक्ति का मान सम्मान सर्वोच्च-प्रमोद तिवारी

सड़क परियोजना का भूमिपूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी

उधरनपुर में जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी

 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज विकास की एक नई सौगात दी गई। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत कराई गई पक्की सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया गया। 

प्रतापगढ़ के रामपुरखास क्षेत्र के उधरनपुर गांव में आज उस समय उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला जब राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की उपस्थिति में एक पक्की सड़क के निर्माण का भूमिपूजन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।"

"लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे इस 600 मीटर लंबे मार्ग पर करीब 39 लाख 78 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। यह सड़क मुस्लिम बस्ती तक लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।"

"जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास में विकास कार्यों की गति लगातार तेज़ हो रही है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में खाद और बिजली की कमी को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा।"

"उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं और बिजली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य — दोनों भाजपा सरकारों पर कृषि और बिजली के मोर्चे पर नाकामी का आरोप लगाया।"

"राज्यसभा सांसद ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार — वोट का अधिकार — खतरे में है।"

"इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क की सौगात मिलने पर प्रमोद तिवारी का सम्मान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अमित प्रताप सिंह पंकज ने की और संयोजन ब्लॉक अध्यक्ष केडी मिश्र द्वारा किया गया। मंच संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ख़ास रिपोर्ट।"

20250915205141509161400.mp4

2025091520521552258875.mp4

20250915205225509815845.mp4

20250915205240613663031.mp4

2025091520525207127528.mp4



Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail