मध्य प्रदेश पिछोर। मध्य प्रदेश के पिछोर में नशा मुक्ति और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में आज फिर प्रदर्शन हुआ।
10 सितंबर 2025 को भीम आर्मी के नेता दशरथ आज़ाद और उनके साथी नशा मुक्ति और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इससे नाराज़ होकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भारी तादात में जाम लगा दिया था।"
"इस मामले में पुलिस ने दशरथ आज़ाद और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एफआईआर को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है।"
"सोमवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि यह मामला शांतिपूर्ण विरोध का था, और उस पर एफआईआर करना सरासर अन्याय है।"
"भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो वे 26 सितंबर 2025 को बड़ी जनसंख्या में आंदोलन करेंगे। देखें पिछोर से राजू जाटव की रिपोर्ट।

2025091520241576767156.mp4
20250915202451721705088.mp4
20250915202631738655766.mp4
पिछोर एसडीएम ममता शाक्य