मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है।
भिंड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से जिले के अलग-अलग थानों की सीमाओं में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।"
"पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में साइबर सेल और सभी थानों की संयुक्त टीमों ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की। छानबीन के बाद दो चोरों के गिरोह को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ के दौरान भिंड जिले की कई बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ।"
"पुलिस ने इनसे करीब 56 लाख रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, साथ ही एक चोरी किया गया ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है।"
"पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और संभावना है कि और भी चोरी के मामलों का जल्द खुलासा हो सकता है। "देखें भिंड से, राजेश शिवहरे की ये खास रिपोर्ट
,
20250915164652484558500.mp4
20250915164750421231870.mp4
20250915164822494180807.mp4
20250915164835302414542.mp4
20250915165228184202011.mp4
2025091516523572545844.mp4
