मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। अब संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना को लेकर बड़ा एलान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज को दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। इसी क्रम में, जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर अब 27 सितंबर कर दी गई है।"
"मुख्यमंत्री ने साफ किया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पत्रकारों से वही प्रीमियम लिया जाएगा, जो वित्त वर्ष 2024-25 में लिया गया था। जबकि बढ़े हुए प्रीमियम का अंतर सरकार खुद वहन करेगी। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 4.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।"
"सरकार का कहना है कि यह निर्णय पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है, ताकि वे बिना किसी वित्तीय चिंता के अपना कार्य कर सकें।" देखे मध्य प्रदेश से कमल चौहान की खास रिपोर्ट

20250915145806379705067.mp4