EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बाइक चोर गिरोह के पांच गुर्गों को दबोचा, पांच वारदाताें का खुलासा
Link
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    15 Sep 2025 10:14 AM



 उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर। जिले से सामने आई है, जिसमें मेंहदावल और सर्विलांस पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मेंहदावल रोड पर धानी बाजार इलाके से रविवार को की गई।

 

  • गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

    • दीपक यादव (पचगंगपुर टोला, हिरनपुर)

    • बृजेश गुप्ता (रत्नापार, थाना बृजमनगंज, जनपद महराजगंज)

    • देवेंद्र प्रजापति (वार्ड 11, इंद्रानगर उडवलिया, थाना उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर)

    • हिमांशु मौर्या (परसपुर)

    • सज्जन विश्वकर्मा उर्फ भोला (वरगाहपुर वैसार, थाना बृजमनगंज, जनपद महराजगंज)

  • बरामदगी:

    • चोरी की 3 बाइक

    • 2 बाइक के पार्ट्स

    • ₹20,900 नकद

  • अपराध का तरीका:

    • दीपक यादव और हिमांशु मौर्या पहले रेकी करते थे।

    • इसके बाद गिरोह मिलकर बाइक चोरी को अंजाम देता था।

    • चोरी की गई बाइकों को छिपाकर रखा जाता था, संभवतः बाद में बेचने के लिए।

  • पुलिस की कार्रवाई:

    • मेंहदावल एसओ सतीश कुमार सिंह और सर्विलांस टीम प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह की अगुवाई में गिरफ्तारी की गई।

    • पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप कुमार मीना ने मामले का अनावरण किया।

निष्कर्ष:पुलिस की सक्रियता और सटीक रणनीति से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस कार्रवाई से जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में भी जुट सकती है। देखे संतकबीरनगर से राज कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

 

20250915100954391232728.mp4



Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail