खड़गपुर के 24 नंबर वार्ड में विकास की एक और नई कहानी लिखी गई है। बेला पुकुर घाट और शिव मंदिर रोड का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर स्थानीय नेताओं और अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। आइए देखते हैं पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोर्ट।"
🎤 रिपोर्टर (वॉयसओवर वीडियो के साथ):
14 सितंबर 2025 को खड़गपुर के 24 नंबर वार्ड के संजुअल इलाके में स्थित बेला पुकुर घाट और शिव मंदिर रोड का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन MKDA के अध्यक्ष दीनेन राय, मेदिनीपुर सदर के विधायक सुजॉय हाजरा, और MKDA के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।"
"इस खास मौके पर आयोजित ESS कार्यक्रम में पूर्व सेना के जवानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"
"कार्यक्रम में खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष भी मौजूद रहीं और आयोजन की सराहना की।"
"इस पूरे आयोजन के पीछे 24 नंबर वार्ड के काउंसलर डॉ. तपन प्रधान की अहम भूमिका रही। उन्होंने न सिर्फ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराया, बल्कि अपनी ओर से 450 महिलाओं को साड़ी भी वितरित की।"
"स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. तपन प्रधान ने 24 नंबर वार्ड में कई विकास कार्य कराए हैं और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।"
देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट
