कासगंज*। सोरों कोतवाली क्षेत्र में अपनी मामी के साथ गंगा स्नान करते समय एक किशोरी डूब गई। उसे आनन-फानन में पानी से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया l जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक मृतका 12 वर्षीय पायल पुत्री सुभाष निवासी बरकुला सोरों है। वह रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी मां सुखदेवी के साथ ननिहाल सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला बदन निवासी अपने मामा मनसुख के यहाँ आई हुई थी। तभी से वह अपने मामा के घर रह रही थी। रविवार की सुबह पायल अपनी मामी मिथिलेश के साथ सोरों क्षेत्र के गांव मनिकापुर के समीप गंगा स्नान करने गई थी। गंगा स्नान करते समय वह पानी में डूब गई। चीखपुकार पर जुटे आस- पास के लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे अन्य परिजन पायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
