EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान ने सोरों में धर्मगुरुओं से की मुलाकात
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    14 Sep 2025 21:38 PM



कासगंज।*    सामाजिक संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सोरों पहुंचकर धर्म गुरुओं से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों की मांग पर धर्म गुरुओं ने अपने-अपने समाज के लोगों से बाल विवाह रोकने में संगठन का सहयोग करने की अपील की।

संस्था की ओर से गत 12 से 14 सितंबर तक बाल विवाह के खात्मे के लिए वैश्विक अंतर धार्मिक संकल्प सप्ताहांत का आयोजन किया गया। इसी के तहत संगठन के पदाधिकारी शूकर क्षेत्र सोरों पहुंचे। यहां उन्होंने श्री भगवान वराह मंदिर के महंत स्वामी विदेहानंद गिरि महाराज, आचार्य नरेश त्रिगुणायत से मुलाकात की। दोनों धर्म गुरुओं ने अपने समाज के लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया। इसके बाद कुरैशियन मस्जिद के मौलाना इमाम सैयद एहताशाम हुसैन व आसिम रिजवान से भी मिले। दोनों ने नमाज के बाद समुदाय को बाल विवाह के विषय में बताया और बाल विवाह से बच्चों को होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। प्रसिद्ध लड्डू वाले बालाजी महाराज मंदिर सोरों के महंत आचार्य वीरेंद्र बल्लभ व्यास ने भी बाल विवाह न करने को कहा। सोमेश्वर मंदिर सूकर क्षेत्र सोरों के महन्त राजीव कुमार तिवारी, श्री गुरु हरगोविंद साहब गुरुद्वारा में विक्रमजीत सिंह ने भी बाल विवाह को एक अभिशाप बताया और इसे खत्म करने में सहयोग के लिए कहा। सीएनआई सदर चर्च के पादरी रंजीत सिंह ने भी अपने अनुयायियों को बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए। सभी ने संकल्प लिया कि वह आसपास बाल विवाह नहीं होने देंगे। इस दौरान संस्था सचिव मीना सिंह, प्रोग्राम मैनेजर सुग्रीव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र पाण्डेय, यतेंद्र कुमार, नारायण देवी मौजूद रहे।

 



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail