फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की टीम ने राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत एनसीईआरटी नई दिल्ली के तत्वावधान में एवं राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयाग राज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य विषय रहा। (राष्ट्रीय भूमिका निर्वाह एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता /2025) इस प्रतियोगिता में जीजीआईसी की टीम ने राज्य स्तर पर तृतीय
स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की मोहक से प्रस्तुति से सम्मानित निर्णायक मंडल और मुख्य अतिथि महोदय अत्यधिक प्रसन्न रहे। गाइड शिक्षिका के रूप में श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव और पूनम सिंह रही। छात्राओं में
कुमारी आयात अली, शगुन, रिमिशा, खुशी, अंकिता, एवं पारो आदि रहे। जनपद की शिक्षा विभाग की इस बढ़ी उपलब्धि पर ओंकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, आरपी सरोज, शाह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, कुलश्रेष्ठ तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, गीता यादव प्रधानाचार्य एवं डॉक्टर मोहम्मद अनीस उप प्रधानाचार्य ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ डॉक्टर विन्ध्याचल सिंह एवं शिक्षा विभाग के अन्य प्रधानाचार्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी एवं छात्राओं के जल भविष्य की कामना की। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
