फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रविवार को प्रभारी स्टेशन अधीक्षक एस. के. यादव की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें हिंदी पखवाड़ा को आगे बढ़ाते हुए सभी उपस्थित साथियों ने अपनी अपनी राय रखी और हिंदी के विकास तथा उसकी व्यापकता पर विचार विमर्श किया।पुस्तकालय के अधीक्षक कश्यप ने सभी से आग्रह किया कि कार्यालय से जुड़े समस्त कार्य अधिक से अधिक हिंदी में किए जाएँ। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी और दफ़्तरी कामकाज हिंदी में नहीं होगा तब तक हिंदी को वास्तविक ऊँचाइयों तक नहीं पहुँचाया जा सकता। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
