EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मेंहदावल पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
Link
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 200 12368
    14 Sep 2025 17:19 PM



उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेंहदावल पुलिस ने गैर जनपदीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इन चोरों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

मेंहदावल पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है, जो लंबे समय से विभिन्न जिलों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह गिरोह गैर जनपदीय यानी जिले के बाहर का है, जो जिले में आकर चोरी की घटनाएं करता था और फिर फरार हो जाता था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि पकड़े गए चोर अस्पताल लाए गए हैं, वहां पर सैकड़ों की संख्या में नागरिक पहुंच गए। 


👥 अस्पताल में उमड़ी भारी भीड़:

  • लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने लगे।

  • कई लोगों ने कहा, "ड्रोन से भेजे जाते थे चोर, ये हाईटेक गिरोह है!"

  • भीड़ में अफवाहें और उत्सुकता का माहौल रहा – "कौन हैं ये चोर?", "कहां से आए?", "कैसे पकड़े गए?"

👮‍♂️ पुलिस रही सख्त:

पुलिसकर्मियों को लोगों को डांट-डपट कर हटाना पड़ा, मोबाइल से फोटो खींचने और वीडियो बनाने से रोका गया। पुलिस का कहना है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है और कानून व्यवस्था को लेकर भी खतरा है। देखे  संत कबीर नगर से राज कुमार वर्मा की रिपोट 

20250914171832603700645.mp4



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail