फास्ट न्यूज इंडिया. यूपी प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गैरजनपद के शातिर बदमाश को दबोचने में सफलता ली है। लालगंज कोतवाली के दरोगा सुमित वर्मा फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। सराय भागमानी गांव के पास बड़ी नहर पुलिया पर एक संदिग्ध पुलिस को देख बाइक से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी महराजगंज जिले के बुढ़वा कोल्हुई निवासी शेरअली के पुत्र मो0 शहजाद के पास से मिली बाइक चोरी की निकली। आरोपी द्वारा बाइक का नंबर प्लेट भी बदल दिया गया था। वहीं बाइक के जरूरी अन्य नंबरों से भी छेडछाड किया गया था। चोरी गई बाइक प्रयागराज जिले की निकली। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
