सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नौ घंटे रहेगी कटौती*
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर 33/11 केव्ही उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त 11 केव्ही फीडरों की विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी!
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक घनश्याम प्रसाद दक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर 2025 रविवार को पिछोर शहर में मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक 09 घंटे बिजली की कटौती की जायेगी! जिसमें पिछोर टाउन के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र दिमाजू कॉलोनी,बरबटपुरा,संकट मोचन कॉलोनी आदि क्षेत्र हैं,वहीं कोर्ट क्षेत्र के 11 केव्ही फीडर के अंतर्गत तहसील,रन्नौद रोड,शिवपुरी रोड आदि प्रभावित होंगे,इसके साथ ही किशनपुरा 11 केव्ही फीडर के अंतर्गत आने वाले किशनपुरा तथा रमपुरा आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी! प्रबंधक दक्ष ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी खेद व्यक्त करती है,तथा आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है!
