EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या., मुरैना की 107वीं वार्षिक
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    13 Sep 2025 17:24 PM



*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.,     मुरैना की 107वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन संपन्न*

 

मुरैना, 12 सितंबर 2025 — जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या., मुरैना की 107 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन आज गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के सैकड़ों प्रतिनिधि सदस्यगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष अंकित अस्थाना ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरैना-श्योपुर के लोकप्रिय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर (जो स्वयं भी बैंक के प्रतिनिधि सदस्य हैं) उपस्थित रहे। साथ ही अपैक्स बैंक, ग्वालियर के शाखा प्रबंधक शेषमणि गुप्ता, सहकारिता विभाग की उप आयुक्त अनुभा सूद, तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी आमसभा में सम्मिलित हुए।बैंक के पूर्व निदेशक एवं उपाध्यक्ष बनवारी शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी योगेशपाल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिकों तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।आमसभा की कार्यवाही का शुभारंभ बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामवीर सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। उन्होंने 107वीं आमसभा के एजेंडा विवरण पत्रक को प्रस्तुत करते हुए उसकी वाचन एवं व्याख्या की, तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों से अनुमोदन प्राप्त किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय ने कर्मचारियों को बैंक के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने, ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने तथा नए खाते खोलने हेतु प्रयासों में और अधिक वृद्धि करने के निर्देश दिए।सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक की उन्नति एवं सुदृढ़ता के लिए वे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के समाधान हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे।आमसभा समस्त सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं सार्थक संवाद के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

क्र.68



Subscriber

187934

No. of Visitors

FastMail