EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

सांसद जितेन्द्र दोहरे की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की गहन समीक्षा
Link
  • 151161313 - SHIVAM KUMAR GOSWAMI 200 4000
    13 Sep 2025 11:17 AM



फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा, 12 सितम्बर 2025 – इटावा जनपद के विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में शुक्रवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री जितेन्द्र कुमार दोहरे ने की।

बैठक की शुरुआत में सांसद जी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और जल जीवन मिशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब तक जनपद में बनी टंकियों की ब्लॉकवार सूची उपलब्ध कराई जाए।

जल निगम पर नाराजगी व्यक्त

सांसद दोहरे ने जल निगम के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा बनाई गई सड़कों की हालत खराब है और कई स्थानों पर सड़कें उखड़ चुकी हैं। इस पर उन्होंने जिलाधिकारी को एक टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।

सांसद ने यह भी निर्देश दिए कि:

  • बकेवर क्षेत्र में जल्द से जल्द पेयजल टंकी का निर्माण पूरा कराया जाए।

  • जिन गांवों की सड़कें टूटी हुई हैं, उनकी मरम्मत तत्काल कराई जाए।

  • हैंडपंपों की मरम्मत के साथ-साथ नए हैंडपंप लगाए जाएं

अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा

सांसद ने लघु सिंचाई विभाग से यह भी जानकारी मांगी कि जनपद में कितने चेक डैम बनाए जा रहे हैं, इसकी सूची प्रस्तुत की जाए।
इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सभी पशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

इस बैठक में इटावा के विधायकगण, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे:

  • विधायक भरथना: राघवेंद्र गौतम

  • जिला पंचायत अध्यक्ष: अंशुल यादव

  • सदर विधायक प्रतिनिधि: हरिनारायण बाजपेई

  • जसवंतनगर विधायक प्रतिनिधि: ध्रुव यादव

  • सांसद प्रतिनिधि: प्रो. रामगोपाल यादव

  • जिलाधिकारी: श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल

  • मुख्य विकास अधिकारी: अजय कुमार गौतम

  • जिला विकास अधिकारी: राकेश कुमार

  • मुख्य चिकित्साधिकारी: बृजेन्द्र कुमार

अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे। देखे इटावा से शिवम् कुमार गोस्वामी  की रिपोट 

2025091311140443161665.mp4



Subscriber

187930

No. of Visitors

FastMail