फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि जनपद के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) को प्रशिक्षण दिनांक 15 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11.30 बजे से तहसील सदर के मीटिंग हाल में दिया जायेगा। एईआरओ को प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी लालगंज शैलेन्द्र वर्मा, उपजिलाधिकारी कुण्डा वाचस्पति सिंह, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह व उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर तनवीर अहमद द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में समस्त एईआरओ को निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित विधिक प्राविधानों, बीएलओ एप, ईआरओ नेट/आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्वों एवं कर्तव्य के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा तथा प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित प्रतिभागियों की मूल्यांकन परीक्षा भी करायी जायेगी। प्रशिक्षण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रामपुरखास के 05 एईआरओ, बाबागंज के 04, कुण्डा के 03, विश्वनाथगंज के 04, प्रतापगढ़ के 04, पट्टी के 05 व रानीगंज के 04 एईआरओ प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
