फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। वन विभाग टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के स्तर से गठित टीम/जांच समिति द्वारा रानीगंज रेंज, पट्टी रेंज व सण्डवा चन्द्रिका रेंज के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर अवैध भण्डारण की जांच हेतु पूरे पाण्डेय दीवानगंज शुभम सिंह की प्रकाष्ठ डिपों, दरछुट (मंगरौरा) आशीष सिंह की प्रकाष्ठ डिपों, फेनहा आंशू सिंह की प्रकाष्ठ डिपो, पट्टी-ढकवा रोड शनी सिंह की प्रकाष्ठ डिपों एवं अमरगढ़ के उदई शाहपुर के डिपो पर छापा मार कर जांच किया गया मौके पर इन स्थलों पर छुट प्रजाति के चिलबिल, यूकेलिप्टस, सिरस, बबूल, अमलताश, कट सागौन के वोटे व जलौनी का भण्डारण पाया गया, पूरे पाण्डेय दीवानगंज में प्रकाष्ठ भण्डारण पर पुरानी सड़ी हुई आम की जलौनी पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की गई। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
