फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में निर्मित समस्त अमृत सरोवरों और खेल के मैदानों की साफ-सफाई एवं पुनरोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। बरसात के कारण अमृत सरोवर तथा खेल के मैदाने में घास उगने की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उपायुक्त श्रम रोजगार संतोष कुमार सिंह द्वारा जनपद के विकास खंड लक्ष्मणपुर की ग्राम पंचायत घूरीपुर, मुल्तानीपुर और हंडौर तथा विकास खंड लालगंज के ग्राम पंचायत धड़ुआगजन, अर्जुनपुर, रायपुर तीआई में निर्मित खेल का मैदान तथा अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव एवं मानवेंद्र पाठक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि खेल के मैदानों व अमृत सरोवरों पर साफ-सफाई का कार्य कराया जाये जिससे लोगो को इसका लाभ प्राप्त हो सके। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
