EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आजमगढ़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश, क्या घरेलू कलह थी वजह, हो रही जांच
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    12 Sep 2025 16:21 PM



गढ़वारा (प्रतापगढ़)। प्रतापगढ के गड़वारा में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यह आत्मघाती कदम उठाया है प्रतापगढ़ के रहने वाले जिला समाज कल्याण अधिकारी। उनकी पोस्टिंग इन दिनों आजमगढ़ जनपद में थी। आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। हालांकि फौरी तौर पर पारिवारिक मतभेद सामने आ रहा है। 

आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद तैनात रहे 40 वर्षीय आशीष सिंह ने आत्महत्या की है। उनका कमरे में फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। यह देख परिवार के लोग अवाक रह गए। रोना-पिटना मचा तो जानकारी होने पर पड़ोसियों की भी भीड़ जुट गई। 

आशीष सिंह का पैतृत गांव पूरे केशव में है। बताया जाता है कि वह तीन दिन पूर्व अपने पैतृक गांव  आए थे। उन्हें गुरुवार की सुबह ड्यूटी पर जाना था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। साथ ही बारीकी से घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। 

बताया जाता है कि समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह की पत्नी दो माह से अपने मायके में रह रही हैं। घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आत्महत्या की असली वजह क्या है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आशीष तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।

आशीष सिंह आजमगढ़ में दिसंबर 2024 में ग्रहण किए थे कार्यभार

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष के प्रतापगढ़ के अपने पैतृक गांव केशवपुर में आत्महत्या की खबर ने जिलेवासियों खासकर सरकारी महकमे को हतप्रभ कर दिया है। वह आजमगढ़ में 16 दिसंबर 2024 को कार्यभार ग्रहण किए थे। वह मंगलवार सुबह विभागीय मुकदमे में पैरवी के लिए हाई कोर्ट गए थे। मंगलवार को विभागीय अधिवक्ता के साथ संबंधित प्रकरण में तैयारी किए और बुधवार को न्यायालय में अपना पक्ष रखे। इसके बाद वहीं से अपने घर प्रतापगढ़ चले गए।

फर्जी नियुक्ति प्रकरण में उन्होंने दर्ज कराया था मुकदमा

उनके आत्महत्या के पीछे घरेलू मामला बताया जा रहा है। आजमगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दो विद्यालयों में फर्जी नियुक्ति के प्रकरण में बतौर वादी शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। विभागीय सूत्राें के अनुसार फर्जी नियुक्ति प्रकरण में मऊ जिले में दर्ज मुकदमा और जिले में दो दर्ज मुकदमों की फाइल एक साथ हाईकोर्ट में लगी थी, जिसमें आजमगढ़ में दर्ज मुकदमों के संबंध में पैरवी के लिए आशीष सिंह हाई कोर्ट गए थे। विभागीय कर्मचारियों की मानेें तो पिछले महीने आजमगढ़ में दर्ज मुकदमों में वादी के तरफ से हाईकोर्ट में दायर याचिका के लेकर मुकदमे की पैरवी के तैयारी को लेकर जहां कुछ उलझन में थे वहीं पत्नी से विवाद की भी चर्चा है। बताया गया कि उनसे अक्सर पत्नी से टेलीफोन पर कहासुनी होती थी।



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail