EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

एजेपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया थाना भ्रमण
Link
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 322 2222
    12 Sep 2025 15:59 PM



एमपी रौन। पुलिस बाल मित्र योजना के अंतर्गत एजेपीएस विद्यालय, रौन के कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 9वीं के विद्यार्थियों ने आज स्थानीय पुलिस थाना रौन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के पी.एन. शर्मा एवं रूची मैम द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने थाना प्रभारी (टाउन इंस्पेक्टर), उपनिरीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों से भेंट की। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को थाना परिसर, कार्य प्रणाली, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया तथा आमजन की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

अधिकारियों ने विद्यार्थियों को समाज में कानून के पालन, अनुशासन एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे जिनका समाधान अधिकारियों ने सहजता से किया। विद्यालय परिवार ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में जागरूकता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। देखे राजेश शिवहरे की रिपोर्ट 

2025091215554371771526.mp4



Subscriber

187934

No. of Visitors

FastMail