यूपी संत कबीर नगर आज मेहदावल थाने में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सराफा व्यापार से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक अहम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख सर्राफा व्यापारियों ने भाग लिया।
👮♂️ थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने दी अहम सलाहें
उन्होंने व्यापारियों को बताया कि इन दिनों दुकानों पर चोरी और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए निम्नलिखित कदम ज़रूरी हैं:
-
अपनी दुकानों में CCTV कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं
-
यदि कोई व्यक्ति सोना/चांदी या अन्य कीमती सामान बेचने आता है, तो:
🔊 व्यापारियों को किया गया जागरूक
मीटिंग में मौजूद सभी व्यापारियों ने थाना प्रभारी की बातों को गंभीरता से सुना और समाज में व्यापारिक ईमानदारी और सतर्कता बनाए रखने का संकल्प लिया।
🎤 अध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा ने बैठक को सफल बताया और कहा:
“व्यापार में सुरक्षा और ईमानदारी दोनों जरूरी हैं। यह बैठक व्यापारियों के हित और सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक पहल है।”
👥 मीटिंग में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
शिव शंकर वर्मा, लालू प्रसाद वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, गुरु प्रसाद वर्मा, सूर्यलाल वर्मा, सुधीर मद्धेशिया, अमरचन्द्र वर्मा, हनुमान प्रसाद वर्मा, पिंटू वर्मा, ध्रुव चंद वर्मा, जितेन्द्र, सुनील, विष्णु दयाल, छेदी लाल, मंटू वर्मा सहित कई अन्य व्यापारीगण।

2025091209225548916666.mp4
20250912092521892236085.mp4