जमानियां विद्युत विभाग के नवागत अधिशासी अभियंता विजय कटारिया ने पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि विभाग की पहली प्राथमिकता उपभोक्ताओं को सही और समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराना , ताकि लोग समय पर बिल जमा कर सकें और किसी तरह की परेशानी न हो।
विजय कटारिया ने जर्जर तारों, खुले ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग और विद्युत कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया।
साथ ही उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान सेफ्टी किट का प्रयोग अनिवार्य है, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता ने यह भी आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
