भिंड कपिल त्रिपाठी की रिपोर्ट
8770563283
700 बोरी खाद से भरा ट्रक रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला।
भिंड में खाद किल्लत के बीच यूरिया की 700 बोरी की हेराफेरी नाकाम।
कलेक्टर की सख्ती से सचिव, ड्राइवर सहित तीन पर हुई एफआईआर।
भिंड में एक तरफ खाद का संकट से किसान परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर खाद माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद की कालाबाजारी एवं अवैध परिवहन पर कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि रायरू रेक पोइंट से विपणन संघ के लिए निकला 700 बोरी यूरिया से भरा ट्रक भिंड गोदाम पंहुचने की बजाय सीधे पिथनपुरा पहुंच गया, जिसके बाद जिले में चर्चा होने लगी कि खाद से भरा ट्रक गायब हो गया है। मगर कलेक्टर को जानकारी मिली कि खाद की बोरियां एक बिल्डिंग में भरी हैं, तब सोसाइटी सचिव रामसिया चौरसिया ने कहा कि खाद का ट्रक किराए के गोदाम में उसने रखबाया है, जिसपर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह ट्रक भिंड गोदाम पर न जाते हुए सीधे पिथनपुरा गोदाम पर अवेध तरीके से रखबाया है इसलिए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने रामसिया चौरसिया समिति सचिव जारी भिंड,अमरीश जादौन ग्वालियर, ट्रांसपोर्ट मलिक उमेश दूधिया ग्वालियर इन तीनों के खिलाफ पावई थाने में मामला दर्ज कराया, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, पूरे मामले को लेकर एसडीओपी रविंद्र वास्कले का कहना है कि जांच पड़ताल जारी है,अगर संबंधित विभाग से कोई और भी नाम आएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
विजुअल।
वाइट : रविन्द्र वास्कले एसडीओपी।

20250912070029586320481.mp4
20250912070046597462105.mp4
20250912070059423168268.mp4
20250912070258331124144.mp4