पश्चिम बंगाल। खड़गपुर के गोलबाजार, शिमला सेंटर के पास आज 11 सितंबर 2025 को भव्य रूप से सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर का उद्घाटन हुआ। यह स्टोर अब खड़गपुर और मेदिनीपुर के ग्राहकों को सैमसंग के सभी लेटेस्ट और पॉपुलर मॉडल्स जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, और अन्य डिवाइसेज़ बेस्ट प्राइस में उपलब्ध कराएगा।
इस स्टोर की खास बात यह है कि यहाँ सर्विस सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को अब अलग से कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
🎉 मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
इस अवसर पर सेलिब्रिटी देरघोई पॉल और वार्ड 21 की लोकप्रिय काउंसलर डी. वसंती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
🛍️ स्टोर के मालिक – श्री बालकृष्ण लाखोटिया
खड़गपुर में व्यापार की दुनिया में जाना-पहचाना नाम, श्री बालकृष्ण लाखोटिया इस एक्सक्लूसिव स्टोर के मालिक हैं।
🕙 खुलने का समय:
स्टोर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा।
👉 खड़गपुर और मेदिनीपुर के लोगों के लिए शानदार मौका है स्मार्ट शॉपिंग का।
तो आप भी इस सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर पर जरूर जाएं और पाएँ मार्केट से सबसे बेहतरीन डिस्काउंट!
📍 स्थान: शिमला सेंटर के पास, गोलबाजार, खड़गपुर
स्टोर संपर्क नंबर - 7063702666 देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट 151108769

