मध्य प्रदेश शिवपुरी (पिछोर)। ग्राम पंचायत आसपुर छतरपुर, थाना पिछोर के अंतर्गत आने वाले खोड़ चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही रहने वाले राधा परिहार और कुलदीप परिहार ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, दोनों गुरुवार रात से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर दोनों के शव फंदे पर लटके मिले। यह मंजर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही खोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि आत्महत्या के पीछे कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है। गांव में इस घटना के बाद से शोक का माहौल है।

2025091120071257285418.mp4
20250911200848876301715.mp4
20250911201026208872733.mp4