फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। भरतपुर जिले में खेरिया मोड़ के पास स्थित भवनपुरा गांव इन दिनों भीषण जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। गांव के घरों के आसपास पानी भरने से मकानों में दरारें पड़ने लगी हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
भवनपुरा गांव की प्रमुख समस्या यह है कि यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजन खेतों में दलदल बन गया है और किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंद बरेठा बांध से गांव की निकटता के कारण जमीन का जलस्तर बहुत ऊँचा हो गया है, जिससे खेतों में लगातार नमी और कीचड़ बना रहता है।
गांववाले कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। किसान दिन-ब-दिन आर्थिक संकट की ओर बढ़ते जा रहे हैं।
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया आपकी आवाज़ को मंच देता रहेगा – ग्रामीण भारत की समस्याओं को सामने लाने वाला आपका भरोसेमंद चैनल। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट

20250912084850911682874.mp4
20250912084945111604263.mp4
