मध्य प्रदेश भिंड । मुक्ति धाम से जुड़ी बुनियादी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी और वादाखिलाफी से नाराज़ होकर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
😔 क्या हैं समस्याएं?
ग्रामीणों ने बताया कि:
-
मुक्ति धाम में बाउंड्री वॉल नहीं है
-
टीन शेड, पानी और पक्के रास्तों की व्यवस्था नहीं
-
बरसात में शव ले जाना लगभग असंभव हो जाता है
-
कई वर्षों से मांग करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं
🗣️ प्रशासन पर सिर्फ आश्वासन देने का आरोप
धरना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन केवल आश्वासन देता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होती। इसी वजह से लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
🔥 कल होगा मुख्यमंत्री का पुतला दहन
सोशल एक्टिविस्ट वीरू धनोलिया ने बताया कि अब ग्रामीणों का सब्र टूट चुका है।
12 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे
📍 जनपद कार्यालय से शव यात्रा निकाली जाएगी
और
📍 एसडीएम ऑफिस के सामने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला दहन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि:
"जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होगा, आंदोलन और तेज किया जाएगा।"
👥 धरने में शामिल प्रमुख लोग:
वीरू धनोलिया, कृष्ण नारायण कुशवाह, जितेंद्र बघेल, सतीश निराला, आकाश, आशीष, प्रशांत, रमेश कुशवाह (पूर्व सरपंच, असवार), विपिन यादव (सरपंच), अजय अंचल, हरनारायण, बृजेंद्र, रामू कुशवाह, चतुर सिंह, गंगाराम, नितेश, हीरा, बिक्रम, अंकित, मुकेश कुशवाह, भारत बघेल, कवि वर्मा, ब्रजेश डोनेरिया, ब्रजभान, धर्मवीर, हरिमोहन, अरविंद, जगराम, विनोद व अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। देखे भिंड से राजेश शिवहरे की रिपोट
20250911194929588264004.mp4
20250911194934542705228.mp4
