पिछोर में भाईचारा सम्मेलन में आए भीम आर्मी के लोगों ने छत्रसाल कॉलेज के सामने चक्का जाम कर दिया उन्होंने आरोप लगाया है कि जब हम ज्ञापन देने के लिए एसडीएम मैडम के पास पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था 15 दिन पूर्व हमने एसडीएम मैडम को ज्ञात कर दिया था कि हम सब लोग भीम आर्मी के लोग मिलकर ज्ञापन देने आएंगे जब मैडम वहां पर नहीं मिली तो भीम आर्मी के लोगों ने चक्का जाम कर दिया जिससे आने जाने वाले लोगों को लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ भीम आर्मी के नेता दशरथ आजाद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एवं अपनी मांगों को यह जाम लगाया था इसके बाद देर रात 8:00 बजे एसडीएम मैडम ममता शाक्य मौके स्थल पर पहुंची उन्होंने भीम आर्मी दशरथ आजाद की बात सुनी और ज्ञापन लिया इसके बाद जाम को खोला गया

20250911144419282567511.mp4
20250911144546412861774.mp4