उत्तराखंड उधम सिंह नगर, गदरपुर,हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात हैसोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति" में उत्तराखंड के ब्लॉक गदरपुर ऊधम सिंह नगर के सम्मानित योगेंद्र उप्रेती जी (सहायक अध्यापक, धौलपुर गदरपुर) की सुपुत्री मीनल उप्रेती ने हॉट सीट पर बैठकर ,अमिताभ बच्चन के प्रश्नों का उत्तर शानदार तरीके से देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।


