EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मॉरीशस के पीएम पहुंचे काशी, आज PM Modi संग होगी जरूरी बातचीत; ये रहेगा कार्यक्रम
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 4554 78454
    11 Sep 2025 10:46 AM



वाराणसी। मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम काशी पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह 11 बजे के करीब काशी आएंगे।

अपनी काशी में लगभग चार घंटे के प्रवास के दौरान मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम से होटल ताज में मुलाकात करेंगे। इसके बाद भारत-मारीशस के बीच दोपहर 12 बजे से तय द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इस दौरान आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी और अहम निर्णय लिए जाएंगे। वैश्विक टैरिफ वार के बीच यह वार्ता और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

वार्ता ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं के लिए अहम

सांस्कृतिक राजधानी काशी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मारीशस के पीएम डा. नवीनचंद्र रामगुलाम की अगुवाई में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता दोनों देशों के पुरातन रिश्ते की डोर को और मजबूत करेगी। द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा संग विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर बल होगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर मंथन के साथ आगे और कदम बढ़ेंगे।

यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मारीशस की यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक माहौल पर आधारित है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को 'संवर्धित रणनीतिक साझेदारी' तक बढ़ाया था।

हिंद महासागर क्षेत्र में एक मूल्यवान साझेदार और घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी के रूप में मारीशस भारत के ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास के लिए पारस्परिक व समग्र उन्नति) दृष्टिकोण और 'पड़ोसी पहले' की नीति के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत-मारीशस के बीच होने वाला द्विपक्षीय वार्ता ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बनारस में जी 20 की बैठक के दौरान सबसे ज्यादा इसी पर फोकस रहा। ग्लोबल साउथ विकासशील और अविकसित देशों का समूह है। आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में यह देश स्थित हैं।

मारीशस के पीएम गंगा आरती देखेंगे, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन पूजन

मारीशस के प्रधानमंत्री काशी में हैं। रात्रि विश्राम के अगले दिन द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद होटल ताज में पीएम मोदी के लंच पार्टी में मारीशस के पीएम शामिल होंगे। मारीशस के पीएम शाम को संत रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर मां गंगा को निहारते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंच गंगा आरती देंखेंगे।

तत्पश्चात, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 12 सितंबर को मारीशस के पीएम बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे शिव की नगरी से राम की नगरी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे योगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह लगभग 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड आएंगे।

इसके बाद यहां से वाया रोड वाहन से होटल ताज पहुंचेंगे। इस बीच काशीवासी, जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी पीएम का रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में दोपहर 12 बजे से आयोजित मारीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2.30 बजे के करीब देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी चार घंटा रहेंगे काशी में

0-प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे

0-बाबतपुर हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे।

0-हेलीपैड पर उतरने के बाद वाहन से होटल ताज पहुचेंगे

0-भारत- मारीशस के बीच होटल ताज में आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे

0-सुबह 11.30 बजे से दोपहर दो बजे तक वार्ता समेत अन्य कार्यक्रम के लिए तय

0--पुलिस लाइन हेलीपैड से बाबतपुर एयरपोर्ट फिर दोपहर लगभग तीन बजे देहरादून के लिए प्रस्थान



Subscriber

187936

No. of Visitors

FastMail