ग्वालियर में आज मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी एक खास पहल देखने को मिली। फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल से आए सीनियर कंसल्टेंट डॉ. नरेश कुमार ने शहर के डॉक्टरों के साथ एक सेमिनार आयोजित किया, जिसमें रीढ़ की हड्डी से जुड़ी आधुनिक जानकारियों को साझा किया गया।" ग्वालियर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की मौजूदगी में आयोजित इस सेमिनार में डॉ. नरेश कुमार ने रीढ़ की हड्डी से जुड़ी नई तकनीकों, इलाज के मॉडर्न तरीकों और सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. नरेश सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में सीनियर स्पाइन कंसलटेंट के तौर पर कार्यरत हैं।
सेमिनार में मौजूद डॉक्टरों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें मेडिकल क्षेत्र की नई खोजों से जोड़ते हैं और मरीजों की देखभाल को और बेहतर बनाते हैं।" डॉ. नरेश कुमार की ये पहल ग्वालियर के चिकित्सा क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे आयोजनों से मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा और स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ इलाज उपलब्ध हो सकेगा। देखे ग्वालियर से राजेश शिवहरे की रिपोट 151168597
20250911081904630127648.mp4
20250911081922127501841.mp4
2025091108193430525753.mp4
20250911081944524664826.mp4
