नमस्कार! आप देख रहे हैं फास्ट न्यूज़ इंडिया, मैं हूँ आपके साथ पूजा, खबर आ रही है हरदोई ज़िले के सुरसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना को आज पूरे चार महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीता देवी पत्नी देबीचरन की 16 वर्षीय पुत्री संध्या, दिनांक 6 जून 2025 की सुबह लगभग 8 बजे, चित्ररपुरवा स्थित शिव हॉस्पिटल, बिलग्राम रोड पर बतौर नर्स काम पर जाने के लिए घर से निकली थी।
सेमरा चौराहा, बिलग्राम रोड, हरदोई पर बस का इंतज़ार कर रही संध्या को, एक काली चौपहिया गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात गुंडों ने जबरन उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म कर, हत्या का प्रयास किया।
कुछ समय बाद, संध्या की मां गीता देवी के फोन पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी नग्न अवस्था में रेलवे स्टेशन के पास बेहोश पड़ी है।
गीता देवी तत्काल मौके पर पहुँचीं और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी रही।
होश में आने के बाद, पीड़िता के बयान के आधार पर शिवम गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी रफैयतगंज, बिलग्राम, हरदोई और दो अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
❗ लेकिन हैरानी की बात यह है कि चार महीने बीतने के बावजूद, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
🔊 पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है।
🔊 लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।
📌 प्रमुख सवाल
-
4 महीने में गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
-
क्या पुलिस किसी दबाव में है?
-
कब मिलेगा पीड़िता और उसके परिवार को इंसाफ?
- फास्ट न्यूज़ इंडिया पर आप जुड़े रहें — हम इस घटना पर प्रशासन और पुलिस से जवाब माँगते रहेंगे। देखे हरदोई से सरोज तिवरी की रिपोर्ट
20250910110504805534684.mp4
