शिविर में निशुल्क 49 लोगों का सफल आपरेशन
खुटहन जौनपुर क्षेत्र के महमदपुर टी वी एस धर्म काटा पर रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जांच कर 75 लोगों का दवा वितरित किया गया।और 49 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।जिसे आर जे शंकरा नेत्र अस्पताल वाराणसी के द्वारा एसी बस से मरीजों को लेजाकर आपरेशन करके वापस घर छोड़ा गया। मरीजों के अलावा क्षेत्र की जनता नीरज सिंह व पंकज सिंह को पुनीत कार्य के लिए बहुत आशिर्वाद दे रहे हैं।
