जिला जौनपुर थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कोतवालपुर (पिढवा ) गांव मे लगातार बारिश होने के कारण फुलचन्द पुत्र कालिका का रिहीयशी कच्चा मकान गिर गया जिससे कच्चा मकान गिरने से कई दिक्ककतो का सामना करना पड रहा है फुलचन्द ने बताया कि यह हमारा कच्चा मकान लगातार बारिश होने के कारण गया है जिससे हम और हमारे परिवार को बेहद दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जिससे कच्चे मकान मे रखें खाने कि जरुरत मंद समान भी दब गयी जैसे कच्चे मकान मे रखें चावल 50किलो एवं गेहु 30किलो व घरेलू कई जरुरतमंद समान भी नुकसान हो गया जिससे कच्चे मकान गिरने से कई समस्या बढ. गयी है फुलचन्द जी ने बताया कि कच्चा मकान गिरने पर लेखपाल को सुचना दिया गया लेखपाल जानकारी पाते ही कच्चे मकान के गिरने का मौके पर आकर मुआयना किये एवं गिरे गुए कच्चे मकान का फोटो एवं विडियो बनाकर और अश्वाशन देकर चले गये पिडित फुलचन्द जी ने बताया कि लेखपाल साहब ने कहा कि मेरा ट्रांसफर हो गया है मै आगे कि जो लेखपाल आयेगे मै उनसे आप के कच्चे मकान के गिरने का फोटो एवं विडियो भेज कर आगे कार्य करने का मांग करुगा
