EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नेशनल लोक अदालत को लेकर पिछोर में विधिक जागरूकता शिविर
  • 151173825 - RAJU JATAV 0 1
    09 Sep 2025 16:17 PM



पिछोर। तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर द्वारा NALSA जागृति अभियान एवं आगामी नेशनल लोक अदालत (13 सितंबर 2025) के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। कार्यक्रम ग्राम गजौरा में 8 सितंबर को शाम 6 बजे तथा ग्राम लभेड़ा में 9 सितंबर को सुबह 9:30 बजे आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर विकास विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संचालन विधिक कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया ने किया। विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि नेशनल लोक अदालत में आपसी विवादों, बिजली बिल एवं बैंक प्रकरणों का निपटारा आपसी सहमति से आसान व कम खर्च में संभव है। साथ ही बिजली व बैंक प्रकरणों में नियमानुसार छूट का लाभ भी मिलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाएं। शिविर में पैरालीगल वालंटियर भान प्रताप व अंकुश लोधी (ग्राम लभेड़ा) सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस दौरान ग्राम गजौरा में 25 व ग्राम लभेड़ा में 40 लोग लाभान्वित हुए, यानी दोनों शिविरों से कुल 65 लोग विधिक जानकारी से लाभान्वित हुए। यह कार्यक्रम नालसा, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी राजेंद्र प्रसाद सोनी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।



Subscriber

187934

No. of Visitors

FastMail