राजस्थान भरतपुर। जिले के बयाना के पास सबसे बड़े बांध बंध बारेठा के पास बने अंग्रेजी शासन काल के किसन महल और महाराज किशन सिंह द्वारा बनाया गया बसंत दरबार महल का हाल अब बेहाल है। जानकारी के अनुसार आज से 15 वर्ष पहले बिक चुके इस महल का अब राज परिवार के लोगों में भी मतभेद है। देखे राजस्थान से योगेन्द्र शर्मा की रिपोट 151172414