फास्ट न्यूज इंडिया यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया में रेल संचालन बंद करने के खिलाफ आज रेलवे स्टेशन पलिया में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारणी सदस्य व भा क पा मां ले की राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कमलेश राय के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता की सभा का आयोजन किया गया । बैठक में पलिया के रेलवे स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने के लिए 27 सदस्यीय रेल चलाओ पलिया क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया । समिति ने तय किया कि 20 सितंबर को पलिया में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा । इस प्रदर्शन का सूचना देने के लिए एस डी एम कार्यालय तक मार्च किया गया और कहा कि अगर रेल को चलाया नही गया तो भुखहड़ताल शुरू किया जाएगा ।
इस अवसर पर भा क पा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भा ज पा सरकार पलिया की जीवन रेखा ब्रिटिश कालीन रेलवे स्टेशन को खत्म करके पलिया क्षेत्र की विकास को रोक देना चाहती है । इसे हम किसी कीमत पर होने नही देंगे ।
ए प वा केजिला अध्यक्ष कामरेड आरती राय ने कहा कि पहले से ही बाढ़ कटान से त्रस्त पलिया क्षेत्र से रेलवे को खत्म करके योगी सरकार खेती किसानी ,व्यापार सभी कुछ खत्म करना चाहती है ।क्षेत्र की जनता इसके खिलाफ लड़ेगी ।
कामरेड कमलेश राय सर्वसम्मती से संयोजक चुने गए उन्होंने इस लड़ाई को जीत की मंजिल तक पहुंचाने के लिए सभी से तन मन धन से उठ खड़े होने की अपील की ।
इस मौके पर लल्लन गोंड , किसान नेता महेंद्र सिंह , मंजीत सिंह , पूर्व प्रधान संतोष राणा पूर्व प्रधान अमरिकी सिंह, पूर्व प्रधान,श्री किशुन, कमरुद्दीन ,कामरेड रामकिशन संबोधन किया ।
